Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ ने नकली नोटों के बंडल दिखाकर महिलाओं को झांसा देकर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में से एक सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश (बीसी) है। इसके पास से दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, एक नकली नोटों का बंडल और चोरी की जूलरी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अनिल (34) और सूरज (22) के रूप में हुई है। दोनों सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं को नकली नोट दिखाकर उनसे आभूषण हथियाते थे और मौका पाकर फरार हो जाते थे।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने शुक्रवार को बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि सुल्तानपुरी के रहने वाले अनिल और सूरज इलाके में घूमकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं। इसके बाद एसआई जयबीर सिंह की देखरेख में टीम गठित की गई। टीम सफेदा पार्क के पास निगरानी में जुट गई। करीब 6:40 बजे दोनों युवक वहां आए तो मुखबिर ने उनकी पहचान कराई। संकेत मिलते ही टीम ने दोनों को दबोचा लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित अनिल के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें चोरी, लूट, मारपीट, हथियार रखना, घर में घुसकर चोरी और कई अन्य मामले शामिल हैं। वहीं दूसरा आरोपित सूरज भी नशे का आदी है, हालांकि उसके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं मिला।
ठगी का तरीका– नकली नोटों से भरा बंडल दिखाते, विश्वास जीतते और जूलरी ले भागते
पुलिस के अनुसार आरोपित महिलाओं को पहले नकली नोटों के बंडल दिखाकर झांसा देते थे कि उनके पास बड़ी रकम है और उन्हें तत्काल जरूरत है। बातचीत के दौरान भरोसा जमाकर वे महिलाओं से सोने के गहने उधार लेने का नाटक करते और फिर मौके से फरार हो जाते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी