पानी की मेन पाइपलाइन फटी, हजारों घरों की जलापूर्ति बाधित
पूर्वी सिंहभूम, 21 नवंबर (हि.स.)। मानगो स्थित आशियाना अनंततारा अपार्टमेंट के सामने एनएचएआई की ओर से नाला खुदाई के दौरान मानगो जलापूर्ति योजना की मेन पाइपलाइन शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण कुमरूम बस्ती, समता नगर, मंगल कॉलोनी, झारखंड बस्
जनप्रतिनिधि


पूर्वी सिंहभूम, 21 नवंबर (हि.स.)। मानगो स्थित आशियाना अनंततारा अपार्टमेंट के सामने एनएचएआई की ओर से नाला खुदाई के दौरान मानगो जलापूर्ति योजना की मेन पाइपलाइन शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण कुमरूम बस्ती, समता नगर, मंगल कॉलोनी, झारखंड बस्ती, परमेश्वर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चंद्रावती नगर और पारडीह सहित लगभग पांच हजार घरों में पेयजलापूर्ति ठप हो गई। सूचना मिलते ही विधायक सरयू राय के उलीडीह मंडल जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत और मानगो जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी विधायक को दी। उन्होंने बताया कि पेयजल विभाग और फ्लाईओवर निर्माण कंपनी के बीच मरम्मत खर्च को लेकर सुबह से ही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। कंपनी का कहना था कि पाइपलाइन शिफ्ट करने को लेकर विभाग को एक वर्ष पूर्व पत्र लिखा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विधायक सरयू राय के हस्तक्षेप के बाद पेयजल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया गया। निर्देश मिलते ही दोनों विभागों और फ्लाईओवर निर्माण कंपनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाइपलाइन को ठीक कर जलापूर्ति पुनः बहाल कर दी। स्थिति को देखते हुए विधायक के निर्देश पर ह्यूम पाइपलाइन बिछाने का कार्य रोककर गड्ढे को भर दिया गया।

मौके पर प्रवीण सिंह, लालू गौड़, मनोज गुप्ता, प्रेम सक्सेना, टुनटुन सिंह सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक