डोरू मीरमदान स्कूल में एईए रोबोटिक्स और 3डी प्रिंटिंग पर इनोवेटिव वर्कशॉप
जम्मू,, 21 नवंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल डोरू मीरमदान में शुक्रवार को जेएंडके के साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन काउंसिल और द झेलम न्यूज के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और 3डी प्रिंटिंग पर एक नवाचार आधारित कार्यशा
डोरू मीरमदान स्कूल में एईए रोबोटिक्स और 3डी प्रिंटिंग पर इनोवेटिव वर्कशॉप


जम्मू,, 21 नवंबर (हि.स.)।

गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल डोरू मीरमदान में शुक्रवार को जेएंडके के साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन काउंसिल और द झेलम न्यूज के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और 3डी प्रिंटिंग पर एक नवाचार आधारित कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को उभरती वैज्ञानिक तकनीकों से परिचित कराना और रोबोटिक्स व डिजिटल फैब्रिकेशन के क्षेत्र में उनकी प्रायोगिक समझ को बढ़ाना था। विशेषज्ञ वक्ताओं ने इंटरएक्टिव सेशन्स के दौरान हैंड्स-ऑन डेमोंस्ट्रेशन, आर्डिनो के माध्यम से रोबोट प्रोटोटाइप तैयार करना, सेंसरों की एआई से इंटरफेसिंग और 3डी प्रिंटिंग के विभिन्न उपयोगों को विस्तार से समझाया।

क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने भाग लेते हुए अपने स्वयं विकसित मॉड्यूल प्रदर्शित किए और उनके उपयोग व वास्तविक जीवन में होने वाले लाभों को भी समझाया। विशेषज्ञों और उपस्थित लोगों ने उनकी नवाचार क्षमता की सराहना की।

छात्राओं ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ उन्हें नई तकनीकों को समझने का बेहतरीन अवसर देती हैं और बताती हैं कि एआई और रोबोटिक्स भविष्य को किस तरह बदल रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि ऐसे आयोजन आगे भी नियमित रूप से हों ताकि वे उन्नत तकनीकों से अधिक सीख सकें। यह पहल युवा दिमागों के लिए प्रेरणादायक साबित हुई और उन्हें विज्ञान, अनुसंधान और तकनीक से जुड़े क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता