अनूपपुर: लेमनग्रास तथा एक बगिया मां के नाम पौधारोपण हितग्राहियों से जिला पंचायत सीईओ ने की चर्चा
अनूपपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम भेजरी में जनमन आवास, लेमनग्रास रोपण, ग्राम बहपुर में एक बगिया मां
लेमनग्रास के खेम में सीईओ


कोदो प्रोसेसिंग इकाई एवं बेकरी इकाई का अवलोकन करते हुए जिला पंचायत सीईओ


अनूपपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम भेजरी में जनमन आवास, लेमनग्रास रोपण, ग्राम बहपुर में एक बगिया मां के नाम, केटल शेड, कोहका पूर्व में कोदो इकाई का किया अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान कृषि विभाग की उपसंचालक निशा सिन्हा,जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, सीईओ जनपद पंचायत गणेश पांडेय, एपीओ मनरेगा वरुणेंद्र सिंह ,सहायक यंत्री आरईएस प्रवेश गौतम, सहायक ब्लॉक प्रबंधक आजीविका मिशन तथा समूह सदस्य उर्मिला परस्ते, प्रमिला सिंह, सुनीता परस्ते आदि उपस्थित रहे।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत भेजरी मे प्रधानमंत्री जन मन आवास तथा कृषि विभाग के लेमनग्रास हितग्राहियों से चर्चा कर जानकारी ली गई। उन्होंने लेमनग्रास के हितग्राहियों से चर्चा करते हुए उनके कार्यों की तथा लेमनग्रास के विक्रय आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ग्राम पंचायत बहापुर में मनरेगा योजना अंतर्गत एक बगिया मां के नाम चयनित पौधारोपण स्थल का अवलोकन किया तथा हितग्राहियों से चर्चा करते हुए पौधारोपण के संरक्षण, संवर्धन व सुरक्षा के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए केटल सेट का भी अवलोकन किया।

ग्राम कोहका पूर्व में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित कोदो प्रोसेसिंग इकाई एवं बेकरी इकाई का अवलोकन करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने समूह सदस्यों से कच्चे माल की उपलब्धता, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया गया। सीईओ जिला पंचायत ने इकाई के अपग्रेडेशन के संबंध में भी स्व सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा की एवं शासन स्तर से मिलने वाले सहयोग के बारे में अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला