दालमंडी मामले में समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता इमरान अहमद गिरफ्तार
वाराणसी, 21 नवम्बर (हि. स.)। वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण मामले में व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर चौक थाना में दर्ज मुकदमे में समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता इमरान अहमद बबलू को पुलिसकर्मियों ने लंगड़ा हाफिज मस्जिद के बाहर से गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार इमरान अहमद


वाराणसी, 21 नवम्बर (हि. स.)। वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण मामले में व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर चौक थाना में दर्ज मुकदमे में समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता इमरान अहमद बबलू को पुलिसकर्मियों ने लंगड़ा हाफिज मस्जिद के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। इमरान के बचाव में लोगों के जुटने पर पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक इमरान को बुलेट वाहन पर बैठाया, इस दौरान एक मुस्लिम युवक और बुलेट पर बैठ गया।

इमरान को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौक थाना घेर लिया। इसी समय दालमंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष फारूक भी वहां पहुंचे और पुलिस अधिकारी से वार्ता की। फारूक ने बताया कि पूरे मामले को लेकर जब चौक पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दालमंडी में हो रही कार्रवाई में इमरान बबलू लगातार लोगों को भड़काते हुए मिले हैं। मुकदमे में उनका नाम है और इसके लिए पूछताछ चल रही है। पुलिस के जवाब से हम व्यापारी असंतुष्ट हैं और पूरे मामले को लेकर हम लोग हाईकोर्ट तक जायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र