Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जारी है, वहीं साइबर ठगों ने इसकी आड़ में नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस संबंध में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने महत्वपूर्ण चेतावनी जारी करते हुए लोगों से ओटीपी आधारित धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि कुछ साइबर अपराधी एसआईआर अपडेट के नाम पर नागरिकों को फोन कर एसआईआर से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की मांग कर रहे हैं। डीआईजी-एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि यदि किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आए और वह ओटीपी बताने का दबाव बनाए, धमकी दे या सरकारी प्रक्रिया का हवाला देकर जबरन ओटीपी मांगने की कोशिश करे, तो तुरंत उसे मना कर दें और इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दें।
अधिकारी ने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया में मोबाइल नंबर देना पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन बीएलओ या कोई सरकारी कर्मी कभी भी ओटीपी नहीं मांगता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीएलओ फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार के ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में ओटीपी मांगने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से धोखाधड़ी की नीयत से कॉल कर रहा है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने मोबाइल पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, और संदिग्ध कॉल की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय