Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बलरामपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यभर में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्यक्रम को सुचारू और प्रभावी तरीके से संचालित करने प्रदेशभर में विधानसभा प्रभारियों की नई नियुक्ति कर दी है। इस संबंध में आज जारी आदेश के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर नेताओं एवं पदाधिकारियों को अलग–अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी विधानसभा प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी, नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, ब्लॉक प्रभारियों, विधायक/विधायक प्रत्याशियों, वरिष्ठ नेताओं तथा एआईसीसी द्वारा गठित एसआईआर समिति के संयोजक, सह-संयोजक एवं सदस्यों के साथ समुचित समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने दिशा में कार्य करेंगे।
सबसे अहम बात यह है कि, रामानुजगंज विधानसभा का प्रभारी कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी अजय तिर्की को बनाया गया है। अजय तिर्की अब विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर कार्यक्रम के संचालन, निगरानी और प्रगति की जवाबदेही संभालेंगे।
कांग्रेस संगठन का कहना है कि, नई जिम्मेदारियों के साथ पार्टी पूरे प्रदेश में एसआईआर अभियान को और मजबूती देने की दिशा में काम करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय