Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


गोरखपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के पूर्व कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि कोल्ड चेन मैनेजमेंट प्रतिरक्षण टीकाकरण का आधार है। कोल्ड चेन के किसी भी स्तर पर तापमान में विचलन से वैक्सीन की क्षमता प्रभावित हो जाती है। इसलिए तापमान निगरानी, कोल्ड बॉक्स एवं वैक्सीन कैरियर का सही उपयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डॉ. वाजपेयी शुक्रवार को एमजीयूजी के गुरु श्री गोरखनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के समुदाय चिकित्सा विभाग द्वारा प्रतिरक्षण के गूढ़ तत्वों पर आयोजित व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को ओरल पोलियो वैक्सीन, प्रतिरक्षण के प्रकार, वैक्सिनेशन शेड्यूल तथा यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओरल पोलियो वैक्सीन प्रतिरक्षा तंत्र को सक्रिय कर समुदाय में हर्ड इम्यूनिटी को सुदृढ़ करती हैं। कार्यक्रम में मेजर जनरल डॉ. वाजपेयी का स्वागत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय