Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झुंझुनू, 21 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में झुंझुनू जिले की चिड़ावा पंचायत समिति की प्रधान इंदिरा डूडी का इस्तीफा डेढ़ माह से अधिक समय तक लंबित रहने के बाद आज शुक्रवार को स्वीकार कर लिया गया। सितंबर महीने में पंचायत राज विभाग ने कुछ प्रकरणों के चलते इंदिरा डूडी को प्रधान पद से हटाने की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद 30 सितंबर को उन्होंने पुनः चिड़ावा पंचायत समिति के प्रधान पद पर जॉइन कर लिया था। हालांकि 6 अक्टूबर को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जिला प्रमुख को अपना त्यागपत्र भेज दिया। इसके बाद लगभग 45 दिनों तक इस्तीफा लंबित रहा। इस दौरान यह भी चर्चा रही कि क्या जिला प्रशासन किसी स्पष्ट स्थिति का इंतजार कर रहा है या फिर इस्तीफा स्वीकार न किए जाने के पीछे किसी राजनीतिक समीकरण का प्रभाव था। आज 21 नवंबर को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने उनके त्यागपत्र को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश