मुख्यमंत्री योगी का प्रयागराज आगमन 22 को
प्रयागराज, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 22 नवम्बर को प्रातः 9ः55 बजे प्रयागराज आएंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे एवं माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख
सीएम योगी


प्रयागराज, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 22 नवम्बर को प्रातः 9ः55 बजे प्रयागराज आएंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे एवं माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।

सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी होटल कान्हा श्याम एवं रामबाग हनुमान जी मंदिर (निकट विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के आवास) जाएंगे। पूर्वाहन 10ः50 बजे संगम नोज में गंगा पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के उपरांत श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। सीएम योगी पूर्वाहन 11ः45 बजे मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज से प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र