छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता बनाये गए विवेक शर्मा
रायपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने विवेक शर्मा को नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है।इससे पहले वे अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे थे। शनिवार को विधि और विधायी कार्य विभाग ने इस नियुक्ति संबंधी आधिकारिक आदेश जारी कर दिया। बता दे
नए महाधिवक्ता बनाये गए विवेक शर्मा ,आदेश


छत्तीसगढ़ सरकार के नए  महाधिवक्ता विवेक शर्मा


रायपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने विवेक शर्मा को नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है।इससे पहले वे अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे थे। शनिवार को विधि और विधायी कार्य विभाग ने इस नियुक्ति संबंधी आधिकारिक आदेश जारी कर दिया। बता दें कि हाल ही में महाधिवक्ता रहे प्रफुल्ल एन भारत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है । प्रफुल्ल एन. भारत को 12 जनवरी 2024 को राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था।

जारी आदेश में भारत के संविधान के अनुच्छेद 165(1) के तहत राज्यपाल ने विवेक शर्मा को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से पदभार संभालने का अधिकार दिया है। इस संबंध में विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने सभी संबंधित विभागों, उच्च न्यायालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को आदेश भेज दिया है।

महाधिवक्ता रहे प्रफुल्ल एन भारत ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा था कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मिले सहयोग के लिए मैं कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। मैं उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने के लिए नौकरशाहों की टीम के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं। मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा