Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 21 नवंबर (हि.स.)। जीवन में सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है, इसका सिर्फ एकमात्र उपाय है निरंतर लगन के साथ मेहनत करना। कठिन मेहनत करना ही इसकी सफलता की कुंजी है । विधायक सुदीप गुड़िया शुक्रवार को कल्याण गुरुकुल के चंद्रपुर में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि छात्रों से यह आपके जीवन की सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि आप अपने गांव के लिए रॉल मॉडल बनें और सिर्फ अपना विकास नहीं, बल्कि सभी को साथ लेकर चलें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि ज़ुबैर अहमद ने कहा कि कल्याण गुरुकुल जैसी संस्था के माध्यम से युवाओं की विदेशों में रोजगार से अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ लें और अपना जीवन स्तर में सुधार लाएं।
मौके पर विधायक ने कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल के छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया। कल्याण गुरुकुल खूंटी से 90 दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत 78 युवकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। प्रशिक्षित सभी 78 छात्रों को दुबई स्थित शोभा कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिली है। उन्हें को प्रतिमाह न्यूनतम 30,000 से 40,000 रुपये वेतन के साथ आवासीय सुविधा और भोजन भत्ता भी दिया जाएगा।
मौके पर कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य एमके शर्मा, तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, प्राचार्य तेज लिंडा, अवधेश पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कुमार कर, प्रेक्षा फाउंडेशन के सीईओ चितरंजन, अय्यर, शांतिबाला केरकेट्टा, तरुण शुक्ला सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा