मंडी में कैंडल मार्च निकाल कर ममता को दी श्रद्धांजलि
मंडी, 21 नवंबर (हि.स.)। मंडी तेजाब हमले का शिकार हुई 41 वर्षीय महिला ममता ने जिसने दो दिन पहले पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था की याद में तथा उसे श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार शाम को मंडी में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निका
ममता की याद में मंडी में कैंडल मार्च निकालते हुए।


मंडी, 21 नवंबर (हि.स.)। मंडी तेजाब हमले का शिकार हुई 41 वर्षीय महिला ममता ने जिसने दो दिन पहले पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था की याद में तथा उसे श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार शाम को मंडी में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में जहां ममता के परिजन व महिला संगठन शामिल हुए वहीं इसमें सरकाघाट क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने विशेष तौर पर भाग लिया व इसके आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। गांधी चौक से शुरू होकर यह कैंडल मार्च शहर भर से होता हुआ फिर से गांधी की प्रतिमा के पास चौक पर पहुंचा और वहां पर ममता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। है। गौरतलब है कि बीेत 15 नवंबर को मंडी शहर के सैण मोहल्ला क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के दौरान आरोपी पति नंदलाल ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया था, जिससे ममता 50 प्रतिशत तक झुलस गई थीं। घायल अवस्था में उन्हें मंडी के जोनल अस्पताल से एम्स बिलासपुर और वहां से गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था। बुधवार रात को उसकी मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार मंगलवार को मंडी के हन ुमान घाट पर किया गया जहां उसके 16 साल के बेटे ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। इस मौके पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा