गोजातीय तस्करी का प्रयास विफल, झज्जर कोटली क्षेत्र में 07 गोवंश को बचाया गया और 01 वाहन जब्त किया गया
जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोजातीय तस्करी पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने झज्जर कोटली क्षेत्र में तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। झज्जर कोटली पुलिस द्वारा एक नाका लगाया गया था। नाके पर चेकिंग के दौरान
गोजातीय तस्करी का प्रयास विफल, झज्जर कोटली क्षेत्र में 07 गोवंश को बचाया गया और 01 वाहन जब्त किया गया


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)।

ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोजातीय तस्करी पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने झज्जर कोटली क्षेत्र में तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। झज्जर कोटली पुलिस द्वारा एक नाका लगाया गया था। नाके पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पंजीकरण संख्या जेके02सीआर-7445 वाले एक कैंटर वाहन को रोका।

सघन निरीक्षण करने पर उक्त वाहन में 07 गोवंश अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाये गये। सभी जानवरों को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि वाहन के चालक शकील अहमद पुत्र गुलाम अहमद निवासी कल्याणपुर, जम्मू को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में एफआईआर संख्या 135/2025 यू/एस 223 बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली में पंजीकृत है। आगे की जांच चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता