Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 21 नवंबर (हि.स.)। उलीडीह थाना क्षेत्र में कथित चोरी की घटना ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस जांच में पता चला कि चोरी की साजिश किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि शिकायतकर्ता के भाई ने ही रची थी। युवक ने कर्ज के दबाव और तनाव के कारण अपने ही घर से जेवरात और नकदी गायब की और खुद को बचाने के लिए इसे अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
घटना 18 नवंबर की है। परिवार तिलकोत्सव में शामिल होने आदित्यपुर गया था।
इसी दौरान आरोपित युवक ने घर में मौजूद गहने और रुपये लेकर घटना को चोरी का रूप देने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक पटमदा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के भाई को संरक्षण में लेकर पूछताछ की।
कड़ी पूछताछ में युवक टूट गया और स्वीकार किया कि वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था। आर्थिक तनाव और मानसिक दबाव के चलते उसने चोरी की योजना बनाई और पुलिस को भ्रमित करने के लिए झूठी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपित के पास से एक गले का हार, चेन, मांग टीका, नथिया, एक जोड़ी झुमका, दो अंगूठियां और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
छापेमारी दल में डीएसपी पटमदा के साथ उलीडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, सशस्त्र बल के जवान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक