बारामुल्ला सांसद इंजीनियर राशिद के चचेरे भाई का निधन
जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। बारामुल्ला से सांसद इंजीनियर अब्दुल राशिद अपने चचेरे भाई मुश्ताक अहमद शेख के निधन से शोक में हैं। 45 वर्षीय शेख जो कुपवारा जिले के लछ मावेर के निवासी थे और राजस्व विभाग में कार्यरत थे, हाल ही में श्रीनगर के एक अस्पताल में
बारामुल्ला सांसद इंजीनियर राशिद के चचेरे भाई का निधन


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)।

बारामुल्ला से सांसद इंजीनियर अब्दुल राशिद अपने चचेरे भाई मुश्ताक अहमद शेख के निधन से शोक में हैं। 45 वर्षीय शेख जो कुपवारा जिले के लछ मावेर के निवासी थे और राजस्व विभाग में कार्यरत थे, हाल ही में श्रीनगर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। परिवार के अनुसार शेख कुछ दिनों से इलाज के तहत थे। फिलहाल मृत्यु का कारण तुरंत सामने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि सांसद राशिद वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं, जहाँ उनका मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांचाधीन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता