Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 21 नवंबर (हि.स.)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2026 के दौरान गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे द्वारा सम्मानित किया गया।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सटीकता, समयबद्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ— शिवकुमार सिंह (94 प्रतिशत), नन्दकुमार यादव (94प्रतिशत), कृष्ण कुमार राठौर (82प्रतिशत), सीताराम यादव (72 प्रतिशत) और सुरेश कुमार डहरिया (70 प्रतिशत) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी