Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 21 नवंबर (हि. स.)। आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर शिक्षक एवं स्नातक चुनाव के संदर्भ में फर्रुखाबाद एवं कन्नौज जनपद की संयुक्त बैठक संपन्न हुई । बैठक में मुख्य वक्ता संभल से पूर्व सांसद एवं वर्तमान में एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए।
मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी ने कहा शिक्षक व स्नातक चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है इसकी तैयारी के लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं संगटनात्मक तैयारी के संबंध में कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कसनी होगी इसके लिए बूथ स्तर पर माइक्रो प्लानिंग से चुनाव प्रबंधन करना होगा।
एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पिछली बार स्नातक व शिक्षक चुनाव में जनपद से अत्यधिक मत भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हुए थे। इस बार भी इस रिकार्ड को कायम करते हुए अधिक से अधिक मतदाता बनाकर पिछली बार की तुलना में सर्वाधिक मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करने का कार्य कार्यकर्ता करें।
बैठक में क्षेत्रीय संयोजक व कन्नौज के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील रावत ,कन्नौज के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन द्विवेदी, कन्नौज के राजीव सिंह ठाकुर , सुनील सिंह, आनंद गुप्ता , मुकेश पांडे, हरिनाथ सिंह राजपूत , अनुराग गुप्ता , सुशील पांडे एवं फर्रुखाबाद से जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे , जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता ,डॉ अभिषेक सिंह ,पूर्व जिला महामंत्री संदीप शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी , जिला मंत्री अभिषेक बाथम, विकास पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने ली काेर कमेटी की बैठक
जनपद के प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने जनपद पहुंचकर फतेहगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कोर कमेटी की बैठक ली । इस बैठक में सांसद मुकेश राजपूत , भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर , अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य , अपना दल जिला अध्यक्ष रिंकू कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ,पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ,जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से वार्ता की । इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का भी निराकरण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar