Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 21 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर अवध क्षेत्र की मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की बैठक में संवाद किया। धर्मपाल सिंह ने कहा कि चुनाव के समय जिस तरह एक साथ सभी बूथों पर मिलकर हम काम करते हैं, ऐसे ही एसआईआर में भी उसी सक्रियता, सामूहिकता और उत्साह के साथ जुटना है।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में कहा कि एसआईआर में किसी भी तरह की कोई भी कसर नहीं रहना चाहिए। चुनाव के समय हर बूथ पर जिस तरह पार्टी का बस्ता लगता है, वैसे ही बीएलए-2, बूथ अध्यक्ष तथा बूथ प्रवासी प्रतिदिन बूथ पर रहें और यह सुनिश्चित करें कि बूथ पर सभी मतदाताओं के गणना फार्म जमा हो जाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एसआईआर अभियान सिर्फ बीएलए-2, बूथ अध्यक्ष तथा बूथ प्रवासी की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि सभी पदाधिकारियों, नेताओं, जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं की सामूहिक जिम्मेदारी है। मतदाताओं के गणना फार्म जमा करना, नवमतदाताओं के नाम जुड़वाना तथा मृत, अन्यत्र स्थानांतरित या बोगस मतदाताओं के नाम डिलीट करने का काम भी करना है और उसकी सूची भी अपने पास रखनी है।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर विचार परिवार के लोग बडी संख्या में रहते हैं। हमें उनसे संपर्क करके उन्हें इस अभियान में सक्रिय करना चाहिए। मंडल अध्यक्ष के पास प्रत्येक बूथ पर रहने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की लिस्ट होनी चाहिए। बीएलए-1, बीएलए-2, बूथ प्रवासी तथा बूथ अध्यक्ष के बीच प्रतिदिन संवाद होना चाहिए और प्रतिदिन का टास्क निर्धारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम बडे नेता तभी हैं जब हमें अपने बूथ के एक-एक मतदाता की पूरी जानकारी हो। सभी बूथों पर मतदाताओं के साथ कम्यूनिकेशन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना है कि सभी बूथों पर 2003 तथा 2025 की मतदाता सूची तथा गणना फार्म पहुंचे। जब तक हमारे बूथ के सभी मतदाताओं के न्यूमेरेशन फार्म सही तरह से भर न जायें और बीएलओ के पास जमा न हो जायें, तब तक हमें बार-बार प्रत्येक घर पर दस्तक देना है। बैठक में अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यसमिति, 2022 विधानसभा प्रत्याशी, जिला प्रवासी, बीएलए-1 एवं मंडल अध्यक्ष सम्मिलित हुए। बैठक में प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन