Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में नंबर ट्रेस होने के नाम से धमकी रायपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और पूर्व सांसद सुनील सोनी को अज्ञात कॉलर ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी ) का अधिकारी बताते हुए धमकी देते हुए डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की।
सुनील सोनी ने आज बताया कि दो दिन पहले किसी अज्ञात नंबर से उन्हें फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को आईबी का अधिकारी बताया और कहा कि उनके मोबाइल नंबर का उपयोग कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना में हुआ है। विधायक सुनील सोनी ने पूरे मामले की जानकारी रायपुर एस एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह को दी है ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि अज्ञात कॉलर द्वारा यह कॉल बुधवार शाम किया गया था। पुलिस इसे डिजिटल अरेस्ट और ठगी का प्रयास मान रही है और जांच कर रही है। पुलिस कॉलर के नंबर और लोकेशन की जांच कर रही है। मामले को साइबर सेल को भी सौंपा गया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है।
भाजपा विधायक और पूर्व सांसद सुनील सोनी ने बताया है कि अज्ञात कॉलर द्वारा खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी ) का अधिकारी बताते हुए कहा गया कि उनका मोबाइल नंबर पहलगाम, कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान ट्रेस हुआ है और इसी नंबर से संदिग्ध कॉल किए गए हैं। कॉलर द्वारा विधायक को पूछताछ के लिए आईबी कार्यालय तलब करने की बात कही जाती रही । यहां तक की विधायक द्वारा अपना परिचय बताये जाने के बावजूद कॉलर उन्हें लंबी बातचीत के जरिए उन्हें भ्रमित करने की कोशिश करता रहा।
_______________
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा