Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अयोध्या, 21 नवम्बर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के ध्वजारोहण समारोह में आने वाले अतिथियों के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से अलग-अलग सात स्थानों पर आठ भोजनालय स्थापित किए गए हैं। आमंत्रित अतिथियों को इन भोजनालयों में जलपान के लिए पहुंचाया जाएगा। सम्पूर्ण परीक्षण के बाद ही यहां से आगे गोल्फ कोर्ट से इस सभी को कार्यक्रम में भेजा जाएगा। इसके लिए पानी की लाखों बोतल की व्यवस्था की जा रही है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा संचालित सीता रसोई के संचालक व विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिहं “पंकज” के अनुसार सीता रसोई के अतिरिक्त देश के विभिन्न क्षेत्र में अन्न क्षेत्र चलाने वाले भक्त संगठन भी इन भोजनालयों में सहयोग कर रहे हैं। चयनित स्थानों में कारसेवकपुर में सीता रसोई के साथ पंजाब अमृतसर के दुर्ग्याना मंदिर की ओर से भोजन सेवा होगी इसकी क्षमता 2 से 2.5 हजार आगंतुकों की है। इसके अतिरिक्त रामसेवकपुरम में सीता रसोई द्वारा 800 से एक हजार क्षमता वाले, कार्यशाला में जम्मू कश्मीर कटरा स्थित हनुमान मंदिर की ओर से भोजनालय संचालित होगा। यहां आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद मिलेगा, संख्या का निर्धारण नहीं है। कनक महल में लखनऊ के नीरज द्वारा एक हजार की क्षमता का भोजनालय संचालित होगा।
तीर्थक्षेत्रपुरम् में क्रमशः लखनऊ के नीरज व अयोध्या के पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय द्वारा दो भोजनालयों का संचालन होगा यहां की क्षमता भी लगभग ढाई हजार रखी गई है। तीर्थक्षेत्र भवन में वाराणसी के सूर्यकांत जालान उर्फ कानू भाई द्वारा 800 से एक हजार क्षमता का भोजनालय संचालित होगा। इसके अतिरिक्त अंगद टीला में हरियाणा कैथल के भक्तों व सीता रसोई द्वारा यहां पहुंचने वाले समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय