सूरजपुर : पतरापाली स्कूल में हर बालिका राष्ट्र की पूंजी पर जागरूकता कार्यक्रम
सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतरापाली में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हर बालिका राष्ट्र की पूंजी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी के निर्देश तथा जिला कार्यक्रम अध
कार्यक्रम की तस्वीर।


सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतरापाली में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हर बालिका राष्ट्र की पूंजी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी के निर्देश तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभम बंसल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता सहित खुशहाल बचपन–सुरक्षित बचपन थीम पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जेंडर विशेषज्ञ सलोमी कुजूर, पूनम राजवाड़े और हितेश निर्मलकर (जिला समन्वयक–यूनिसेफ) द्वारा छात्राओं को महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई।

इस दौरान कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह निषेध, गुड टच–बैड टच, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098 और आपातकालीन नंबर 112 के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही जागरूकता ब्रॉशर भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा, अधिकारों और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय