मैहर: ऑटो की ट्रैक्टर से टक्कर, चालक सहित 4 यात्री घायल
d
मैहर: ऑटो की ट्रैक्टर से टक्कर,  चालक सहित 4 यात्री घायल


मैहर, 21 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मैहर जिले के राष्‍ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम पोड़ी के पास शुक्रवार सुबह एक सवारियों से भरा ऑटो की आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्‍कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चालक सुरेश कुशवाहा (50) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ऑटो में बैठे अन्य यात्री भी घायल हो गए। जिनका मैहर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों और घायल चालक ने बताया कि ऑटो रैगांव से मैहर की ओर जा रहा था। पोड़ी गांव के पास ट्रैक्टर चालक ने बिना किसी संकेत के अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रहा ऑटो बेकाबू होकर ट्रॉली से टकरा गया। इनमें कैदी लाल (38), रामलखन (60) और अमरनाथ (35) भी घायल हुए हैं, जबकि ऑटो चालक सुरेश कुशवाहा का पैर फ्रैक्चर हो गया और उनकी बाईं आंख में गंभीर चोट आई है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मैहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/हीरेंद्र द्विवेदी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा