Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 21 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई। उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक अन्य दिव्यांग युवक को चोटें आई हैं।
फफूंद थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि इटावा जिले के नगला हीरालाल निवासी सुरजीत (35) पत्नी श्रीवती और दो बच्चों, स्वीटी (5) व ऋषभ (7) के साथ बाइक से फफूंद स्थित गांव दौलतपुर (अनंतपुर) में रिश्तेदार मोहर सिंह के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही परिवार फफूंद–औरैया मार्ग पर मुढ़ी बंबा के पास पहुंचा, तभी फफूंद से बाजार करके अपने गांव लौट रहे दिव्यांग संदीप को पीछे से टक्कर लग गई। हादसे में बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर पड़े। सुरजीत का सिर डिवाइडर से टकराने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी श्रीवती, दोनों बच्चे और दिव्यांग संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ऑटो से सीएचसी दिबियापुर भेजा, जहां इलाज के दौरान श्रीवती ने भी दम तोड़ दिया। दोनों बच्चे और दिव्यांग संदीप अब भी आघात में हैं और घटना के संबंध में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। उनका इलाज जारी है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर जांच में जुट गई।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार