Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अशोकनगर, 21 नम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के अशोकनगर कृषि उपज मण्डी परिसर में भीड़भाड़ वाले स्थान पर ट्रैक्टर से स्टंट करने वाले आरोपित को शुक्रवार को ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है।
दर असल बीते दिन नवीन कृृषि उपज मण्डी में एक व्यक्ति शराब के नशे में अपने ट्रैक्टर को तेज गति से चलाकर स्टंटवाजी करते देखा गया था। जिसके कारण मंडी मे ट्रैक्टर चालको की भगदड मच गई तभी पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर चालक को रोककर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक कटारिया पुत्र चंद्रभान सिंह कटारिया उम्र 22 साल निवासी बांसखेडी थाना पिपरई का होना बताया।
उक्त व्यक्ति को मौके पर काफी समझाया लेकिन वह और उत्तेजित होकर आम जनता के लोगो को शराब के नशे में गाली गलौच करने लगा। उक्त मामले में थाना देहात पुलिस द्वारा आरोपित व्यक्ति को धारा 170, 126,135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में होने से चालक अभिषेक कटारिया का मेडीकल परीक्षण कराकर अन्तर्गत धारा 185,184,132/177,119/177, 130/177(1), 189, 146/196 मोटर व्हीकल एक्ट मे ट्रेक्टर को समक्ष पंचान जप्त किया गया। बाद अरोपी को एसडीएम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार