कुलगाम के हनद चावलगाम में राजस्व विभाग की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई
जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। कुलगाम के हनद चावलगाम क्षेत्र में शुक्रवार को राजस्व विभाग ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाते हुए सरकारी भूमि को कब्जाधारियों से मुक्त कराया। यह कार्रवाई तहसीलदार कुलगाम निसार अहमद वानी और नायब तहसीलदार निसार अहमद मंटू की निग
कुलगाम के हनद चावलगाम में राजस्व विभाग की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)।

कुलगाम के हनद चावलगाम क्षेत्र में शुक्रवार को राजस्व विभाग ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाते हुए सरकारी भूमि को कब्जाधारियों से मुक्त कराया। यह कार्रवाई तहसीलदार कुलगाम निसार अहमद वानी और नायब तहसीलदार निसार अहमद मंटू की निगरानी में राजस्व विभाग और नगर परिषद कुलगाम की टीमों द्वारा की गई।

तहसीलदार वानी ने बताया कि लगभग 50 कनाल भूमि फ्लोरीकल्चर विभाग को पार्क विकसित करने के लिए आवंटित की गई थी और इसका डीपीआर भी पूरा हो चुका है, जिसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था, जिसके चलते विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि वे तुरंत सरकारी भूमि खाली करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी भूमि की सुरक्षा और अवैध कब्जों को रोकने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता