अंबिकापुर: बैडमिंटन टूर्नामेंट में साई कॉलेज की शानदार चमक, महिला वर्ग में एकल व युगल दोनों खिताब किए अपने नाम
अंबिकापुर, 21 नवंबर (हि.स.)। शासकीय बाला साहेब देशमुख महाविद्यालय, कुनकुरी (जशपुर) में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय, अंबिकापुर की महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की। महिला
बैडमिंटन प्रतियोगिता


बैडमिंटन प्रतियोगिता


अंबिकापुर, 21 नवंबर (हि.स.)। शासकीय बाला साहेब देशमुख महाविद्यालय, कुनकुरी (जशपुर) में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय, अंबिकापुर की महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की। महिलाओं के एकल और युगल दोनों वर्गों में साई कॉलेज ने दमदार खेल दिखाकर मुकाबला अपने नाम किया। वहीं पुरुष वर्ग में सरस्वती महाविद्यालय विजेता रहा।

टूर्नामेंट के महिला वर्ग में कुल 15 टीमों ने भाग लिया। साई कॉलेज की टीम ने दूसरे चरण में शासकीय गर्ल्स कॉलेज बैकुण्ठपुर को पछाड़ा, जबकि तीसरे चरण में शासकीय रेवतीरमण मिश्र महाविद्यालय, सूरजपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक मुकाबले में टीम ने राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर को कड़े संघर्ष में मात देकर खिताब अपने नाम किया।

खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर क्रीड़ाधिकारी एवं कोच तिलकराज टोप्पो, खिलाड़ी आर्या सिंह, अन्वेषा और नैंसी को शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले तथा साई कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बधाई दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह