Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 21 नवंबर (हि.स.)।
नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई में बडगाम पुलिस ने जिले के बीरवाह इलाके में एक कुख्यात ड्रग तस्कर की लगभग 45 लाख की अचल संपत्ति कुर्क की है।
कुर्क की गई संपत्ति, सादीपोरा बीरवाह में एक मंजिला आवासीय घर, तनवीर अहमद गनी, पुत्र मोहम्मद यूसुफ गनी का है, जो पुलिस स्टेशन बीरवाह में दर्ज एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत एफआईआर संख्या 02/2022, 13/2023 और 65/2024 में शामिल है।
जांच से पता चला कि आरोपी ने उक्त संपत्ति अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी से प्राप्त आय से अर्जित की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता