Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-प्रा.यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री
देहरादून, 21 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। इस तीन-दिवसीय अधिवेशन में प्रतिभागी प्रतिनिधि शिक्षा,समाज,पर्यावरण,खेल,सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श किया जाएगा।
देहरादून स्थित परेड ग्राउंड पर अधिवेशन के निमित्त अस्थायी रूप से बसाए जा रहे 'भगवान बिरसा मुंडा नगर' में 28 से 30 नवंबर तक अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। देवभूमि उत्तराखंड की जमीन पर अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन पहली बार आयोजित हो रहा है। इस वर्ष प्रा. यशवंतराव केलकर पुरस्कार के लिए गोरखपुर के श्रीकृष्ण पाण्डेय 'आजाद' को चयनित किया गया है। प्रतिवर्ष दिए जाने वाला प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार आगामी 30 नवंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देंगे।
अधिवेशन के अंतिम दिन आयोजित 'प्रो. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह' में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहेंगे और पुरस्कार प्राप्तकर्ता श्रीकृष्ण पाण्डेय ‘आजाद’ को सम्मानित करते हुए प्रतिभागी प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। यह पुरस्कार
अधिवेशन के अंतिम दिन दिया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने आज बताया कि विद्यार्थी परिषद का 7 वां राष्ट्रीय अधिवेशन धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रमुख केंद्र देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित हो रहा है, जिसे लेकर देश के प्रत्येक राज्य से आने वाले प्रतिनिधि उत्साहित है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार