Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 21 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन नैनीताल में भव्य परेड एवं मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर जवानों की ड्रिल, शारीरिक दक्षता और अस्त्र संचालन का प्रत्यक्ष परीक्षण किया गया। इसके बाद पुलिस लाइन सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारियों की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी संपन्न हुई। एसएसपी ने अधिकारिया-कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुए उनके शीघ्र समाधान के निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के लिए प्रत्येक अधिकारी को भू-स्तर पर सक्रियता दिखानी होगी।
उन्होंने पर्यटन काल के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग अपनाने, मार्गों पर अनावश्यक वाहन खड़ा न रहने देने, प्रभावी डाइवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा स्कूल खुलने-बंद होने के समय चीता मोबाइल को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने गुंडागर्दी, नशीले पदार्थों, अवैध मदिरा, जुआ एवं अन्य अपराधों पर त्वरित निरोधात्मक कार्यवाही करने को कहा।
गोष्ठी में एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, एलआईयू, दूरसंचार एवं सभी थानादृचौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
बेहतर कानून-व्यवस्था प्रबंधन तथा विशेष अभियानों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले 25 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित कार्मिक में प्रभारी निरीक्षक भवाली प्रकाश मेहरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल, एसएसआई मल्लीताल दीपक बिष्ट, चौकी प्रभारी ज्योलीकोट श्याम सिंह बोरा, उप निरीक्षक रविंद्र राणा थाना काठगोदाम, चौकी प्रभारी पीरूमदारा सुनील धानिक, महिला हेल्पलाइन प्रभारी उ.नि. सुनिता कुंवर, यातायात सैल हल्द्वानी के अपर उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह नगरकोटी, अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार थाना तल्लीताल, हेडकांस्टेबल तालिब हुसैन थाना रामनगर, हेडकांस्टेबल प्रेम नेगी थाना भीमताल, हेडकांस्टेबल मंजीत सिंह थाना चोरगलिया, हेडकांस्टेबल गणेश राम पुलिस लाइन नैनीताल, कांस्टेबल योगेश कुमार थाना काठगोदाम, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा एसओजी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल राजेन्द्र जोशी चौकी भुजियाघाट, कांस्टेबल चालक दीपक जोशी चौकी भुजियाघाट, कांस्टेबल धर्मेन्द्र साहनी चौकी ज्योलिकोट, कांस्टेबल नरेन्द्र धामी साइबर सैल, कांस्टेबल बलवंत सिंह थाना मुखानी, कांस्टेबल चालक सुरेन्द्र नैनवाल थाना बनभूलपुरा, कांस्टेबल विरेन्द्र गोले थाना भीमताल, कांस्टेबल विनोद कुमार सूचना सेल हल्द्वानी व कांस्टेबल सुनील टम्टा पुलिस लाइन शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी