कौशल से संवारा भविष्य, धनबाद में एआईएफ लाइवलीहुड्स प्रोग्राम का भव्य ग्रेजुएशन समारोह
धनबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। ​कोयला खदानों से प्रभावित युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) लाइवलीहुड्स प्रोग्राम का ग्रेजुएशन समारोह शुक्रवार को धनबाद के एक निजी होटल में बड़े उत्साह
प्रमाणपत्र लिए अभ्यर्थी


धनबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। ​कोयला खदानों से प्रभावित युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) लाइवलीहुड्स प्रोग्राम का ग्रेजुएशन समारोह शुक्रवार को धनबाद के एक निजी होटल में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। समारोह में 204 परिश्रमी प्रशिक्षार्थियों को उनके सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

यह कार्यक्रम कोयला खदानों से प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों को कौशल-आधारित मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसरों से जोड़ने के महत्वपूर्ण उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

इसका लक्ष्य इन समुदायों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना और उन्हें मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ना है। एआईएफ का प्रशिक्षण केंद्र पुटकी बाजार, नियर आईसीआईसीआई बैंक, धनबाद में स्थित है। यह केंद्र युवाओं और महिलाओं को बाजार की मांग के अनुरूप कई महत्वपूर्ण कोर्स निःशुल्क उपलब्ध कराता है। जिनमें ​ब्यूटी एंड वेलनेस,​सेविंग मशीन ऑपरेटर,​रिटेल सेल्स,​आईटीईएस (आईटीईएस),

​सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्नीशियन शामिल है।

​प्रशिक्षण के बाद कार्यक्रम के तहत सभी योग्य उम्मीदवारों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उपायुक्त रोजगार प्राप्त करने के लिए प्लेसमेंट सहायता भी प्रदान की जाती है, जो इस पहल की सफलता दर को बढ़ाती है।

​समारोह में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने पास-आउट उम्मीदवारों का उत्साह बढ़ाया। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के प्रतिष्ठित प्रोफेसर अंशुमाली और मेघा त्यागी ने बतौर अतिथि शिरकत की। उनके साथ एआईएफ टीम के उच्च अधिकारी और केंद्र के अनुभवी प्रशिक्षक भी उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने संबोधन में उम्मीदवारों को उनके समर्पण और लगन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने जोर दिया कि ये कौशल अब उनके लिए नए करियर और सम्मानजनक जीवन का द्वार खोलेंगे। केंद्र के प्रशिक्षकों ने भी पास-आउट उम्मीदवारों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे के जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा