कुमाऊं विश्वविद्यालय में नैक व एनआईआरएफ को लेकर मंथन
नैनीताल, 21 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. दीवान एस रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। लगभग छह घंटे तक चली बैठक में विश्वविद्यालय की आगामी दिशा और रैंकिंग सुधार की रणनीति पर विस्तृत विचार-विम
बैठक में विचार रखते प्राध्यापक।


नैनीताल, 21 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. दीवान एस रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। लगभग छह घंटे तक चली बैठक में विश्वविद्यालय की आगामी दिशा और रैंकिंग सुधार की रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध कार्यों और राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग सुदृढ़ करने हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को शोध और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करना होगा।

कुलपति ने इनक्यूबेशन केंद्र विकसित करने, केंद्रीकृत शोध सुविधाओं को मजबूत बनाने, अनुबंधित प्राध्यापकों को परियोजना अवसर उपलब्ध कराने, स्थायी प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया को गति देने और डीएसटी-फिस्ट व सैप जैसी मान्यताओं के लिवए भागों को सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि एक्यूएआर-25 को सटीकता के साथ पूरा करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे 2026 में प्रस्तावित नैक साइकिल में विश्वविद्यालय उत्कृष्ट श्रेणी हासिल कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी