बीजापुर में टाइप-1 डायबिटीज़ पर 70 स्वास्थ्य कर्मियों को मिला विशेष प्रशिक्षण
बीजापुर, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और उनके बेहतर प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ द्वारा जिला मुख्यालय बीजापुर में टाइप-1 डायबिटीज़ (T1D) विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शुक्रवार काे आयोजित किया
बीजापुर में टाइप-1 डायबिटीज़ पर 70 स्वास्थ्य कर्मियों को मिला विशेष प्रशिक्षण


बीजापुर, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और उनके बेहतर प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ द्वारा जिला मुख्यालय बीजापुर में टाइप-1 डायबिटीज़ (T1D) विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शुक्रवार काे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन सीएमएचओ डॉ. बीआर. पुजारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वरुण कुमार साहू तथा यूनिसेफ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र सिंह ने किया।

कार्यक्रम में कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. विजय पकेटी ने उभरती हुई गंभीर गैर-संचारी बीमारी टाइप-1 डायबिटीज़ पर विस्तृत सत्र लिया। उन्होंने 70 सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को T1D के लक्षणों की पहचान, परामर्श तकनीक, सामुदायिक जागरूकता, नैदानिक प्रबंधन, पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की भूमिका और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के महत्व पर प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण के दौरान T1D से प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों पर पड़ने वाले सामाजिक, मानसिक और आर्थिक प्रभावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, ताकि स्वास्थ्य कर्मी मरीजों को और अधिक प्रभावी परामर्श प्रदान कर सकें। प्रशिक्षण में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर सागर शर्मा और डीपीएचएन डॉ. मानसी ताटपल्ली का सहयोग रहा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे बीजापुर जिले में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम तथा बेहतर प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे