Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सम्मेलन केन्द्र, सेक्टर-12 में शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने की। बैठक में 20 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 15 नई और पांच पुरानी शिकायतें आई। इनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। 2 मामलों को अगली मीटिंग तक के लिए रखा गया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुस्त की गई।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सरकार नागरिकों को पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परिवादों का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर निपटान सुनिश्चित किया जाए और समाधान इस प्रकार हो कि परिवादी को पूरी संतुष्टि मिले। प्लॉट के बदले धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए साथ ही निकट भविष्य में धोखाधड़ी से संबंधित मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
संजय कॉलोनी के निवासियों ने शिकायत पर परिवाद समिति की बैठक में यह आश्वासन दिया गया था कि जब तक पाइपलाइन से मीठे पानी की सप्लाई बहाल नहीं होती, तब तक टैंकरों से मीठा पानी ज्यादा मात्रा में उपलब्ध कराया जाए और साथ ही पानी की लाइन डालने के कार्य की जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश नगर निगम को दिए।
वही डिलीवरी के ऑपरेशन के दौरान सरकारी अस्पताल की लापरवाही से जुड़ी एक शिकायत पर मंत्री ने निर्देश दिए कि यदि मेडिकल नेग्लिजेंस बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करके परिवादी को न्यायपूर्ण समाधान उपलब्ध कराया जाए।
बल्लभगढ़ से गांव छायंसा तक प्रस्तावित पक्की सडक़ निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने निर्देश दिए कि सडक़ पर गड्ढे न हो। साथ ही फरीदाबाद से खेड़ी कला सडक़ पर साफ-सफाई और पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के नगर निगम मेयर के निर्देश दिए।
गांव लढौली निवासी की शिकायत पर सडक़ से मलबा हटाकर सडक़ खुलवाने और फिरनी को ठीक करने के आदेश दिए और साथ ही निर्देश दिए की अगर जोहड़ों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण होता है तो उसको जल्द से जल्द हटाया जाए। मारपीट के मामले की सुनवाई करते हुए मंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि गांव राजपुर कला में पीसीआर द्वारा निगरानी की जाए और आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बैठक में बडख़ल विधायक धनेश अदलक्खा, महापौर प्रवीण जोशी, फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा, एडीसी सतबीर मान भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर