Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 20 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला मुख्यालय में उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, नाहन विधायक अजय सोलंकी तथा उपनिदेशक शिक्षा (प्रारंभिक/उच्चतर) से भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल संघ के जिला अध्यक्ष कपिल शणकँवाण की अध्यक्षता में मिला और 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बैठक के दौरान संघ की अधिकांश मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की उचित मांगों का समाधान सरकार की प्राथमिकता है और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में शिक्षक वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
संघ ने अपने मांगपत्र में प्रमुख रूप से TGT पद की वेतन विसंगतियों को दूर कर Level-11 अथवा Level-12 लागू करने, ACP (4/9/14) लाभ बहाल करने, तथा 6th Pay Commission का लंबित एरियर जारी करने की मांग उठाई। इसके अलावा DA को केंद्र सरकार कर्मचारियों के समान 58% करने पर भी जोर दिया गया।प्रतिनिधिमंडल ने टीजीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने, हेडमास्टर प्रमोशन में TGT Arts का 75% कोटा सुनिश्चित करने, तथा मुख्याध्यापक और प्रधानाचार्य पदों की प्रमोशन सूची तत्काल जारी करने की मांग रखी।
संघ ने यह भी आग्रह किया कि टीजीटी को पूर्व की भांति दोनों प्रमोशनल विकल्प हेडमास्टर एवं लेक्चरर उपलब्ध कराए जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर