Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 20 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस से 10 दिवसीय पदयात्रा शुरू होगी। इसमें युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहल की गई हैं।
सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को मुंबई स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तीसरे राष्ट्रीय स्तर के चरण के तहत 26 नवंबर को संविधान दिवस से 6 दिसंबर तक देश के प्रत्येक जिले से दो युवा इस पदयात्रा के माध्यम से सरदार पटेल की जन्मस्थली तक जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना है, तथा युवा भारतीय इस पदयात्रा के माध्यम से नए जोश के साथ राष्ट्रीय एकता के आदर्शों को आगे बढ़ाएंगे। सांसद सूर्या ने बताया कि यह यात्रा युवाओं को सरदार पटेल के राष्ट्रवादी आदर्शों से परिचित कराएगी।
साथ ही इस यात्रा के माध्यम से एकता की भावना जगाने और अगले 25 वर्षों में राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए विभिन्न पहल की जाएँगी। इस यात्रा के माध्यम से राष्ट्र के लिए योगदान देने के इच्छुक युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। सूर्या ने कहा कि युवा पीढ़ी अनुसंधान, उद्योग और विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। ऑपरेशन सिंदूर में भी युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह पदयात्रा ऐसे योगदानों को भी समर्थन और प्रोत्साहन देगी।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी और भाजपा प्रदेश महासचिव, एमएलसी विक्रांत पाटिल, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी वरुण झवेरी, रोहन सहगल, देवांश शाह, युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव निखिल चव्हाण, युवा मोर्चा मुंबई के महासचिव दीपक सिंह और प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव