Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 20 नवंबर (हि.स.)। सांसद खेल महोत्सव के तहत गुरूवार को पलामू पुलिस स्टेडियम में फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बतौर मुख्य अतिथि फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारम्भ किया और अपने सहयोगियों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ खिलाड़ियों से मिलकर हाथ मिलाते हुए उनके हौसलों को बढ़ाया।
मौके पर सांसद ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियान से प्रभावित होकर युवाओं को खेल और फिटनेस का सबसे बड़ा मंच उपलब्ध करा रहा है। यह महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को पहचान देगा, बल्कि युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना को भी सशक्त करेगा। फुटबॉल रणनीति और आलोचनात्मक सोच का खेल है जिसमें खिलाड़ियों को दबाव में तुरंत निर्णय लेने की ज़रूरत होती है, जिससे उनकी संज्ञानात्मक क्षमताएं बढ़ती हैं। जीत और हार का सामना करना, चुनौतियों का सामना करने में लचीलापन और दृढ़ता का महत्व भी यह सिखाता है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पाण्डेय, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, प्रतिनिधि भोला पांडेय, छोटू सिन्हा, सुनील पांडेय, नवीन पांडेय, शुभक तिवारी, ददन दुबे, मनोरंजन दुबे सहित अन्य मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सांसद खेल महोत्सव के तहत पलामू एवं गढ़वा जिले में सांसद के सौजन्य से पंचायत, प्रखंड एवं विधानसभा क्षेत्र में 2 नवंबर से ही विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जो 14 दिसंबर तक चलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार