सराहां में लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन,सांसद सुरेश कश्यप रहे मौजूद
नाहन, 20 नवंबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पच्छाद के सराहां में भव्य जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा कुश्ती ग्राउंड से बीडीओ ऑफिस
सराहां  में लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन,सांसद सुरेश कश्यप रहे मौजूद


नाहन, 20 नवंबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पच्छाद के सराहां में भव्य जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा कुश्ती ग्राउंड से बीडीओ ऑफिस तक निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में सरदार पटेल अमर रहें और भारत माता की जय के जयकारों से वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग उठा।

कार्यक्रम में सिरमौर–सोलन–शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने सरदार पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि भारत के इस लौह पुरुष ने अपने दृढ़ संकल्प, साहस और अद्भुत नेतृत्व क्षमता से देश की अखंडता को सुरक्षित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर