खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर गहन सुरक्षा जांच अभियान संचालित
खड़गपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे स्टेशन परिसर में बढ़ती सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ पोस्ट खड़गपुर की ओर से बुधवार को व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान स्टेशन के कई महत्वपूर्ण हिस्सों में एक साथ संचालित किया गया, ज
खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच


खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच


खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच


खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा jaancg


खड़गपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे स्टेशन परिसर में बढ़ती सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ पोस्ट खड़गपुर की ओर से बुधवार को व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान स्टेशन के कई महत्वपूर्ण हिस्सों में एक साथ संचालित किया गया, जिसमें दक्षिणी पार्किंग क्षेत्र, मुख्य द्वार सर्कुलेटिंग एरिया, अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम (यूवीएसएस), ट्रेन संख्या 12278, वेटिंग हॉल, सभी प्लेटफॉर्म तथा संपूर्ण स्टेशन परिसर शामिल थे।

इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ डीएससी, आरपीएफ प्रकाश कुमार पांडा ने किया। जांच प्रक्रिया में जीआरपी खड़गपुर, डॉग स्क्वाड तथा बम स्क्वाड की संयुक्त टीमों ने भाग लिया, जिससे सुरक्षा निरीक्षण पूरी तरह समन्वित और व्यापक रहा।

जांच के दौरान पांडा ने कई निर्देश जारी किए, जिनमें लंबे समय से खड़ी संदिग्ध वाहनों की त्वरित हटाने की कार्रवाई, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौबीसों घंटे सतर्क निगरानी, यूवीएसएस और एचएचएमडी मशीनों द्वारा कठोर जांच प्रक्रिया, सभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरपीएसएफ कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बनाए रखने का निर्देश शामिल था।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि यात्रियों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी के तहत समय-समय पर ऐसी गहन सुरक्षा जांच और संबद्ध एजेंसियों के साथ समन्वित अभियान आगे भी जारी रहेंगे, जिससे सुरक्षा ढांचे को और मजबूत बनाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता