प्रवीण सैनी दोबारा बने लक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष
हरिद्वार, 20 नवंबर (हि.स.)। लक्सर प्रेस क्लब एसोसिएशन में गुरुवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में संगठन ने सर्वसम्मति से प्रवीण सैनी को एक बार फिर अध्यक्ष चुना। एसोसिएशन के कार्यालय में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया पूर
प्रवीण सैनी


हरिद्वार, 20 नवंबर (हि.स.)। लक्सर प्रेस क्लब एसोसिएशन में गुरुवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में संगठन ने सर्वसम्मति से प्रवीण सैनी को एक बार फिर अध्यक्ष चुना। एसोसिएशन के कार्यालय में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों और पत्रकार सदस्यों ने प्रवीण सैनी पर अपना भरोसा जताया।

संगठन के संरक्षक रजनीश धीमान ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि प्रवीण सैनी ने पूर्व कार्यकाल में संगठन को मजबूत करने और पत्रकारों के हित में सराहनीय कार्य किए हैं, इसलिए उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में संगठन की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए अन्य पदों पर भी फेरबदल किए जाएंगे।

नवनियुक्त अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने जिम्मेदारी मिलने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहाकि मैं संगठन के सभी सदस्यों का आभारी हूं कि उन्होंने एक बार फिर मुझ पर विश्वास जताया। पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता पर उठाना मेरी प्राथमिकता होगी। बैठक में पत्रकार फरमान, फिरोज अहमद, बृजमोहन शर्मा, विनोद धीमान, प्रवीण कश्यप, सोमपाल सैनी, संजय धीमान, कृष्णकांत शर्मा समेत संगठन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला