Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हल्द्वानी, 20 नवंबर (हि.स.)। मलेशिया के कुआलालंपुर में 8 से 17 नवंबर तक आयोजित कॉमनवेल्थ अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में उत्तराखंड के नन्हे खिलाड़ी तेजस तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का मजबूत परिचय दिया है।तेजस ने क्लासिकल फॉर्मेट में खेले गए 9 राउंड में 5.5 अंक अर्जित किए और अपनी स्टेंडर्ड फिडे रेटिंग में 42 पॉइंट की बढ़त दर्ज की। अंतिम मैच में हार के कारण वह पदक से मामूली अंतर से चूक गए, लेकिन उनका प्रदर्शन अत्यंत प्रभावशाली रहा।
वहीं, कॉमनवेल्थ ब्लिट्ज इवेंट में तेजस ने अपनी बिल्ट्ज़ रेटिंग में 48 पॉइंट की बढ़त दर्ज करते हुए अंडर–8 आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।9 दिनों तक चले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तेजस ने दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को पराजित किया, जबकि बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और सिंगापुर के खिलाड़ियों से मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।कक्षा 2 के छात्र तेजस तिवारी दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत हैं। मात्र 8 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर तेजस ने उत्तराखंड का नाम गर्व से ऊँचा किया है।तेजस की इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर समित टिक्कू , ऐकडेमिक निर्देशिका स्मृति टिक्कू , प्रधानचार्य प्रबलिन सालुजा , रूपक पांडे , किशन तिवारी , नीरज शाह आदि ने बधाई दी है ।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता