राजगढ़ः एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार, मशरुका बरामद
राजगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पचोर थाना पुलिस ने सीसीटीव्ही.फुटेज व तकनीकी सहयोग से दो दिन पहले रेलवे कर्मचारी का एटीएम बदलकर 48 हजार से अधिक रुपये निकालने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों
मामले में चार आरोपित गिरफ्तार, मशरुका बरामद


राजगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पचोर थाना पुलिस ने सीसीटीव्ही.फुटेज व तकनीकी सहयोग से दो दिन पहले रेलवे कर्मचारी का एटीएम बदलकर 48 हजार से अधिक रुपये निकालने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व नकदी बरामद की है।

सारंगपुर एसडीओपी अरविंदसिंह ने गुरुवार को बताया कि 17 नवंबर को रेलवे कर्मचारी धर्मेन्द्रकुमार योगी ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपितों ने एटीएम कार्ड बदलकर खाता से 48 हजार 500 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व तकनीकी सहयोग से चार आरोपितों को हिरासत में लिया, जिनमें अतुल यादव निवासी जलालपुर साथल जिला एटा उप्र., विनय उर्फ विवेक चैहान निवासी नगलाधुंआ कासगंज उप्र., सचिन लोधी निवासी नगलाअन्नी जिला एटा और ऋषभ सिसोदिया निवासी एटा शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नकदी व घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक यूपी 87 एटी 0178 जब्त की है। पूछताछ पर आरोपितों ने घटना के बारे में बताया कि एक साथी एटीएम के अंदर खड़ा होकर पिन देखता, दूसरा बाहर खड़े होकर रैकी करता। पिन देखने के बाद दोनों पैसे निकालने वाले व्यक्ति को बातों में उलझाकर एटीएम बदल लेते है।

कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शकुंतला बामनिया, एसआई राहुल सेंधव, जितेन्द्र अजनारे, प्रआर.शशांकसिंह साइबर सेल, एएसआई रामसिंह भिलाला, प्रआर.चेतनसिंह, अतुल मौर्य सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इससे पूर्व 28 जून को रामगोपाल यादव निवासी करनवास से एटीएम बदलकर 35 हजार रुपए की ठगी की गई, जिसमें पलवल निवासी शराफत खान,नासिर खान को पकड़ा गया वहीं 10 जुलाई को सुखवीर सांसी निवासी कड़िया के साथ धोखाधड़ी कर 40 हजार की ठगी करने के मामले में आरोपितों को गाजियाबाद उप्र. से हिरासत में लिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक