Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 20 नवंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पलामू की टीम ने चैनपुर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू विनोद कुमार को गिरफ्तार करने के बाद सिंगरा में उनके आवास पर भी छापेमारी की । यहां से कई कागजात जब्त किये गए। दोपहर दो बजे मेडिकल जांच के बाद बड़ा बाबू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इससे पूर्व पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम ने चैनपुर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को पलामू एसीबी टीम की ओर से की गई।
एसीबी को आवेदन देकर चैनपुर के अनोज प्रसाद ने शिकायत की थी कि बड़ा बाबू विनोद कुमार अंचल कार्यालय से उसका नामांत्रण वाद संख्या 0-373/1987-88 आदेश पत्र नकल निर्गत करने के लिए 10 हजार रूपये घूस की मांग की है। तमाम आग्रह के बाद भी बड़ा बाबू बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं थे। सत्यापन के क्रम में अनोज की ओर से काफी आग्रह करने पर 5500 रूपये रिश्वत मांगने की बात सही पायी गयी।
इस संबंध में 19 नवंबर को मामला दर्ज कर कार्रवाई टीम का गठन किया गया और गवाहों की उपस्थिति में प्राथमिकी अभियुक्त विनोद राम को 5500 रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। बड़ा बाबू की गिरफ्तारी के साथ ही पलामू एसीबी की टीम ने इस वर्ष का 10वां ट्रैप केस पूरा कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार