Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 20 नवंबर (हि. स.)। जिले के पवन टॉकीज रेलवे फाटक के पास आज गुरुवार दोपहर 3 बजे एक युवक द्वारा 25 फीट ऊंचे रेलवे ओवरब्रिज से छलांग लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई। गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद 112 की मदद से घायल को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल युवक की पहचान कोरबा निवासी सुजीत बक्शी के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के बाद उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुजीत कुछ देर तक ओवरब्रिज के ऊपर खड़ा था, तभी रेलवे फाटक बंद था और सामने से एक मालगाड़ी आ रही थी। मालगाड़ी के आने से पहले ही उसने नीचे छलांग लगा दी।
तेज आवाज सुनकर फाटक पर मौजूद लोग और आसपास के दुकानदार तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को समझने की कोशिश की। कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल युवक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया, इसका पता लगाने के लिए पुलिस अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है।
घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है, और उसकी स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस उसके बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की आगे जांच करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी