Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 20 नवंबर (हि.स.)। देशभर में कथित “वोट चोरी” के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान के तहत हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने गुरुवार को शिमला में जोरदार प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से राजभवन तक विरोध मार्च निकाला और वहां राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
युवा कांग्रेस का आरोप है कि देश के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर मतदाता सूचियों में हेरफेर, वोटर आईडी में गड़बड़ी और फर्जी वोटिंग के मामले सामने आ रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा। हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी शेष नारायण ओझा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र और अब बिहार में कथित रूप से वोट चोरी के मामले सामने आए हैं, लेकिन चुनाव आयोग पूरी तरह चुप है।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर आयोग किस दबाव में है, जो जनता की ओर से उठाए जा रहे सवालों का जवाब नहीं दे रहा। ओझा ने कहा कि यदि समय रहते आयोग ने कार्रवाई नहीं की, तो युवा कांग्रेस गांव-गांव जाकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। प्रदर्शन से पहले राजीव भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल एक राज्य की नहीं, बल्कि पूरे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा की लड़ाई है। उनका कहना था कि जब मतदाता सूचियों में लगातार अनियमितताओं के आरोप लग रहे हों और फर्जी वोटर कार्ड बनाए जा रहे हों, तब कांग्रेस का यह आंदोलन जरूरी हो जाता है। उन्होंने युवा कांग्रेस की शक्ति, अनुशासन और एकजुटता की सराहना की और कहा कि पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी।
युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने दावा किया कि कई राज्यों में एक ही फोटो से दो-दो दर्जन फर्जी वोटर कार्ड बनाए गए और लाखों मतदाताओं के नाम सूचियों से गायब कर दिए गए। उनका कहना था कि यदि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्न उठ रहे हैं, तो यह सिर्फ चुनाव का नहीं बल्कि संविधान का भी अपमान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा