दहेज हत्या प्रकरण पर महिला आयोग सख्त,कड़ी कार्रवाई के निर्देश
देहरादून, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने ऋषिकेश में एक दहेज उत्पीड़न से जुड़े मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिकायती पत्र के अनुसार, ऋषिकेश निवासी उम
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल।


देहरादून, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने ऋषिकेश में एक दहेज उत्पीड़न से जुड़े मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिकायती पत्र के अनुसार, ऋषिकेश निवासी उमेश कुमार ने अपनी पुत्री सोनी के दहेज उत्पीड़न और उसकी हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुत्री की शादी 2 जुलाई 2023 को सुमित पुत्र विनोद निवासी जाटव बस्ती, रेलवे रोड ऋषिकेश से हुई थी। शादी के शुरुआत से ही पुत्री को उसके पति व ससुराल पक्ष दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस संबंध में 30 सितंबर 2023 को थाना पुलिस को तहरीर भी दी गई थी। पीड़ित पिता के अनुसार 18 नवंबर 2025 की शाम करीब 6 बजे पुत्री के ससुराल वालों पति सुमित, सास जसवंती, ससुर विनोद, जेठ अमित, जेठानी रूबी, ननद कामिनी, शिया सहित अन्य रिश्तेदार ने मिलकर सोनी की हत्या कर दी। आरोप है कि घटना के बाद सभी आरोपित शव को सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए।

इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सीओ ऋषिकेश डॉ.पूर्णिमा गर्ग और एडिशनल एसपी जया बलूनी को तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और दोषियों को कानूनन कठोर सजा दिलाई जाए। आयोग का कहना है कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले ऐसे अपराधों पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार