महादेवा महोत्सव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, 14 टीमों ने किया प्रतिभाग, कल होगा फाइनल
बाराबंकी, 20 नवंबर (हि.स.)। महादेवा महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजन तिवारी व तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सर्विस लगाकर व खिलाड़ियों का
Photo


बाराबंकी, 20 नवंबर (हि.स.)। महादेवा महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजन तिवारी व तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सर्विस लगाकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। रियाज अहमद के संयोजन में आयोजित प्रथम दिवसीय वॉलीबॉल में आर एल बी व केडी सिंह बाबू स्टेडियम बदोसराय. सूरतगंज मरकामऊ महादेवा किंतूर कटका टिकरा सहादतगंज जहांगीराबाद रामनगर जरवल सहित 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच आर एल बी व केडी सिंह स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें केडी सिंह टीम विजई हुई। बदोसराय व महादेवा मे मध्य खेला गया जिसमें महादेवा जीती। किंतूर व कटका में किंतूर विजई हुई। टिकरा व महादेवा के हुए मुकाबले में टिकरा की टीम विजयी हुई। सहादतगंज व जहांगीराबाद में सहादतगंज विजयी रहा। रामनगर जरवल में रामनगर विजेता बना। पहला सेमीफाइनल मैच केडी सिंह स्टेडियम ब टिकरा के बीच हुआ जिसमें कड़े मुकाबले में केडी सिंह बाबू विजयी हुआ। दूसरा मरकामऊ और रामनगर के बीच हुआ जिसमें रामनगर जीता। केडी सिंह स्टेडियम बाराबंकी व रामनगर के बीच हुए फाइनल मुकाबला खेला गया । कांटे की टक्कर में केडी सिंह बाबू ने मैच की बाजी जीत ली। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ने विजेता केडी सिंह बाबू व उपविजेता रामनगर को ट्रॉफी प्रदान की प्रतियोगिता संपन्न कराने में डॉ. आलोक कुमार शुक्ला व मास्टर हसीब ने उद्घोषक तथा कमलेश यादव, विनय कुमार सिंह, मुनव्वर बेग, गुलशन सानू ने रेफरी की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता संपन्न कराने वाले सभी लोगों को तथा विजयी खिलाड़ियों को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी