रायपुर : ग्राम तर्रा व लिमतरा में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से 113 ग्रामीण लाभान्वित
-भिलाई इस्पात संयंत्र का जनस्वास्थ्य की ओर सशक्त कदम रायपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त
भिलाई इस्पात संयंत्र


-भिलाई इस्पात संयंत्र का जनस्वास्थ्य की ओर सशक्त कदम

रायपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से ग्राम तर्रा और लिमतरा में 19 एवं 20 नवम्बर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में आयोजित इन शिविरों में कुल 113 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श तथा आवश्यक दवाइयों का लाभ प्राप्त किया।

19 नवम्बर को ग्राम तर्रा में आयोजित शिविर में भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से डॉ. प्रेरणा बघेल, फार्मासिस्ट एम. जानवी, नर्सिंग स्टाफ रेणुका वर्मा तथा पंजीयन के लिए पायल पवार उपस्थित रहीं। जिला चिकित्सालय से ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी (महिला) सुनीता देवांगन एवं नर्सिंग स्टाफ, साथ ही निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व कर्मी बुधेलाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस शिविर में 09 पुरुष, 28 महिलाएँ और 03 बच्चों सहित कुल 40 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सभी को निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं।

20 नवम्बर को लिमतरा में आयोजित शिविर में भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से डॉ. प्रेरणा बघेल, फार्मासिस्ट मनीष कुमार देशमुख, नर्सिंग स्टाफ तृप्ति कुमारी तथा पंजीयन कार्य हेतु पायल पवार मौजूद रहीं। जिला चिकित्सालय से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शिवांगी साहू, नर्सिंग स्टाफ तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व कर्मी बुधेलाल का विशेष योगदान रहा। इस शिविर में 22 पुरुष, 44 महिलाएँ और 07 बच्चों सहित कुल 73 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों में जन–स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से भिलाई इस्पात संयंत्र लगातार निःशुल्क चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है। तर्रा एवं लिमतरा में आयोजित ये स्वास्थ्य शिविर संयंत्र द्वारा समुदाय केंद्रित विकास एवं स्वास्थ्य संरक्षण के प्रति उसकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को और दृढ़ता से रेखांकित करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा