अरुणाचल में परिवर्तनकारी पहल को मिल रही मजबूती : मुख्यमंत्री
ईटानगर, 20 नवंबर (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तनकारी पहल राज्य में निरंतर सशक्त रूप से स्थापित हो रही है। यह बातें अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खाडू ने कही। उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत हो रहे विकास कार्
अरुणाचल में परिवर्तनकारी पहल को मिल रही मजबूती : मुख्यमंत्री


ईटानगर, 20 नवंबर (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तनकारी पहल राज्य में निरंतर सशक्त रूप से स्थापित हो रही है। यह बातें अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खाडू ने कही। उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत हो रहे विकास कार्यों पर विशेष संतोष व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि तवांग जिले का जेमिथांग क्षेत्र आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और जीवंत ग्राम पहल के अंतर्गत एक आदर्श गांव के रूप में उभर रहा है। अब यह क्षेत्र विकास के एक स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीण जीवन में ठोस सुधार होंगे।

नीति आयोग, जिला प्रशासन और भारतीय सेना की साझेदारी से ऐतिहासिक गोरजम स्तूप परिसर में एक हितधारक परामर्श बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आजीविका संवर्धन, ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, इको-पर्यटन को प्रोत्साहित करने और सतत विकास को गति देने पर विचार-विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सहयोगात्मक दृष्टिकोण सीमावर्ती गाँवों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर हिमालयी समुदायों के निर्माण की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के “अंतिम छोर तक पहुंच” के दृष्टिकोण को मूर्त रूप दे रहा है। उन्होंने मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) के. नारायणन, तवांग की उपायुक्त नामग्याल अंगमो और जेमिथांग ब्रिगेड की नेतृत्व टीम को उनके सामूहिक प्रयासों के लिए बधाई दी।

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि राज्य के सभी सीमांत क्षेत्रों में विकास की गति और तेज की जाएगी ताकि “विकसित भारत 2047” के विजन को साकार किया जा सके।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी