संसदीय कार्यालय पहुंचे सुधीर सिंह ने विधायक सुधाकर सिंह की मौत मामले में उठाई सीबीआई जांच की मांग
वाराणसी, 20 नवम्बर(हि. स.)। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर गुरुवार को माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह पहुंचे और उन्होंने घोसी विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की। सुधीर सिंह
ज्ञापन सौंपते सुधीर सिंह


वाराणसी, 20 नवम्बर(हि. स.)। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर गुरुवार को माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह पहुंचे और उन्होंने घोसी विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की।

सुधीर सिंह ने आरोप लगाया कि माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के एक पारिवारिक शादी समारोह में भोजन करने के उपरांत सुधीर सिंह की तबीयत बिगड़ी और उनकी आज सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मौत हो गई। उनका मानना है कि घोसी सीट को खाली कराने के लिए सुधाकर सिंह को खाने में जहर दे दिया गया। अंसारी परिवार चाहता है कि घोसी सीट खाली हो और वहां से उमर अंसारी चुनाव लड़ें। वह चाहते हैं कि सीबीआई मामले की जांच करे और दोषी को पकड़ कर सजा दिलाएं।

गुरुवार को माफिया विरोधी मंच के सुधीर सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को रखा। इस ज्ञापन को मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने हाथों में लेते हुए सुधीर सिंह को अग्रिम कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र